Weather : इस समय उत्तर प्रदेश में लोग प्रचंड गर्मी से बेहद परेशान है, फिलहाल के लिए अभी लोगों को इससे राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे।मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, आगरा, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया है। जबकि, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें : IFS Transfer : कई अधिकारियों के हुए तबादले, डीएफओ कानपुर बनाई गईं दिव्या
चिल-चिलाती धूप के चलते राजधानी लखनऊ में दिन और रात दिनों ही काफी गर्म बने हुआ है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की निष्क्रियता और पछुआ हवा की वजह से दिन में गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग का कहना है की, मानसून प्रदेश में कब प्रवेश करेगा इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। लगातार मॉनिटरिंग जारी है। पर लगातार हो रहे बदलावों के चलते कुछ भी कह पाना सम्भव। 16 जून तक प्रदेश में तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहेगा। लेकिन उसके बाद तापमान में कमी आने लगेगी। इसके साथ ही 20 जून से प्रदेश में बारिश के आसार है।