Earthquake : दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा पूरे उत्तर भारत (North India) में ये झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके करीब दस सेकंड तक महसूस किए गए। दोपहर करीब एक बजे धरती हिलने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 बताई जा रही है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। वैज्ञानिकों का कहना है की, पिछले हफ्ते भी ऐसा ही हुआ था। हालांकि आज के झटके ज्यादा तेज थे। ईएमएससी द्वारा दी गई अधिकारिक जानकारी के अनुसार, ‘जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है।