Weather : मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है मगर उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी से परेशान है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। वहीँ मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में आज भी हीटवेव और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, आगरा, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यदि बिपरजॉय तूफान मध्यप्रदेश की ओर मुड़ा तो आने वाले कुछ दिनों में ही उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। लेकिन, अगर ऐसा नहीं हुआ तो, उत्तर प्रदेश में मानसून कब दस्तक देगा ये कह पाना सम्भव नहीं है ।