Technology: यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में ढील देते हुए नियमों को और सरल कर दिया है।  यूट्यूबर्स अब कम सब्सक्राइबर्स संख्या के साथ चैनल से कमाई करना शुरू कर सकेंगे।  पहले किसी भी क्रिएटर का यूट्यूब चैनल तभी मोनेटाइज हो सकता है, जब उसके पास कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स व 4000 घंटे का वॉच टाइम हो। हालांकि, अब यूट्यूब ने अपनी इस पॉलिसी में बड़ा बदलाव कर दिया है।

यह भी पढ़ें : UP : सोते समय घर में लगी आग, चपेट में आने से महिला समेत 5 बच्चों की मौत

Youtube ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए YouTube Partner Programme (YPP) की जानकारी दी। यूट्यूब ने YPP के तहत मोनेटाइजिंग पॉलिसी में काफी ढील दे दी है। अब किसी भी क्रिएटर को चैनल मोनेटाइज कराने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स, 4000 घंटे का वॉच टाइम और पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यू की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई पॉलिसी के अनुसार यूट्यूब क्रिएटर्स को अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए केवल 500 सब्सक्राइबर्स, 3,000 घंटे का वॉचटाइम और शॉर्ट वीडियोज में 3 मिलियन व्यूज की जरूरत होगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *