Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आईटी और बैकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली कारण शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 310 अंक गिरकर 62,917 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट रही, ये 18,688 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : हरदोई सड़क हादसे में उन्नाव के गंगाघाट में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की मौत
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी गिरावट बैंकिंग स्टॉक्स में देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 544 अंक या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 43,443 अंकों पर बंद हुआ है। आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी सेक्टर के शेयर भी गिरकर बंद हुए। जबकि ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयर तेजी के साथ और 16 नीचे गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 22 शेयर तेजी के साथ और 28 गिरकर बंद हुए।