लखनऊ: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थ्ति आवास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शख्स के नाम और पता के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक, शख्स सिंह के आवास पर पहुंचा था और वहां मौजूद स्टाफ से उनके बारे में जानकारी जुटा रहा था। युवक के सवाल-जवाब से स्टाफ को शक हुआ तो फौरन उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शख्स को हिरासत में लेकर थाने गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पूर्व में अपनी जान को खतरा होने की बात कह चुके हैं। अप्रैल में जब जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा था, तब उन्होंने कहा था कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने नाम न लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश के लिए एक उद्योगपति जिम्मेदार है। बीजेपी सांसद ने तब कहा था कि वो हजारों करोड़ का आदमा है, वो मुझे मरवा देगा।