लखनऊ : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपमी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने में भी जुटे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए उसे सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा की, भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने देश को खोखला बना दिया है। नोटबंदी, जीएसटी से लेकर कारोबारी जटिलताओं, भ्रष्टाचारी टैक्स तंत्र और सरकारी उत्पीड़न से भारत के करोड़पतियों का देश से मोह भंग हो रहा है। केंद्र सरकार अपने कुछ समर्थकों के लिए ही नीतियां बनाकर उन्हें आगे बढ़ा रही है। इससे परेशान होकर हर साल बड़ी संख्या में करोड़पति उद्यमी भारत छोड़कर दूसरे देशों में अपना कारोबार शिफ्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जयगुरुदेव नाम रूपी शस्त्र कलयुग को परास्त करेगा: बाबा उमाकांत जी

सपा प्रमुख अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि पिछले साल 7500 से अधिक करोड़पतियों ने देश छोड़ा था। इस साल अब तक 6000 करोड़पति विदेश जा चुके हैं। दुनिया भर से विदेशी निवेश लाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि जब भारत के ही उद्योगपति और कारोबारी देश छोड़ रहे हैं तो विदेशी निवेशक कैसे आएंगे। उन्होंने आगे कहा की, फरवरी में जो वैश्विक निवेशक सम्मेलन हुआ था, उसमें 33 लाख करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया गया था, लेकिन जमीन पर एक भी निवेश नहीं दिख रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *