Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ और नोएडा के सभी पार्कों में टहलना अब महंगा हो जाएगा। अंबेडकर पार्क स्मारक समिति की आय बढ़ाने के लिए बोर्ड ने अब इन स्मारकों में पब्लिक के लिए एंट्री फीस बढ़ाकर 15 से 20 रुपए कर दी है। वहीं इन पार्कों में रोजाना सुबह सैर करने के लिए आपको एक मासिक पास बनवाना होगा, जिसकी दर 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : अगर आप भी पीते हैं लौकी का जूस? तो हो जाइए सावधान, बिगड़ सकती है सेहत
दरअसल शुक्रवार को हुई आवास विभाग की बैठक में अंबेडकर पार्क स्मारक समिति और इसके तहत आने वाले सभी पार्कों और स्मारकों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में समिति का आय बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा गया था, जिस पर बैठक में मुहर लगाई गई। ये बैठक आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन राकेश गोकर्ण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नए फैसले के मुताबिक अब से अंबेडकर पार्क स्मारक समिति के तहत आने वाले पार्कों में अक्टूबर से एंट्री के लिए 20 रुपये का भुगतान करना होगा। मॉर्निंग वॉक के लिए भी अभी तक 200 रुपये महीने का पास बनता है जिसे 400 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं छमाही पास को 600 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : UP Crime: अर्धनग्न हालत में मिला युवती का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
इसके अलावा मायावती सरकार में बने स्मारकों को अब शादी और पार्टियां भी हो सकेंगी। इतना ही नहीं, सांस्कृतिक, धार्मिक और फिल्म-धारावाहिकों की शूटिंग के लिए स्पेस किराए पर मिल सकेगा। आवास विभाग के मुताबिक इन पार्कों और स्मारकों में बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.