Weather : उत्तर प्रदेश में प्री मानसून के चलते लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी, इटावा, एटा, सोनभद्र सहित 50 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3-4 दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी।
यह भी पढ़ें : BSP की बैठक में बोली मायावती- सरकार की शह पर हो रहा धार्मिक विवाद
यूपी में पिछले कुछ दिनों से जारी लू के बाद आज बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में मानसून का प्रवेश भी अगले दो दिन में संभव है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।