लखनऊ। देवरिया जिले में बिहार बॉर्डर के चौकी मेंहरौनाघाट से बैरियर तोड़कर भाग रहे पशु तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। हालांकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने करीब 30 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया, इसके बाद पुलिस को ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली। जिसमें करीब 25 पशु बेरहमी से लादे गये थे। देखने में ऐसा लग रहा था कि ट्रक पर कुछ लोड नहीं है। तस्करो ने ट्रक के भीतर तहखाना बनाकर उसके भीतर करीब 25 पशुओं को ठूस-ठूस कर छिपाया गया था। ये देख पुलिस भी हैरान हो गयी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में दवा व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, बंद हुई दवा की सभी दुकानें

पांच दिन पहले हुई थी कार्रवाई
जिले के लार थाना के मेंहरौनाघाट चौकी पर तैनात दारोगा अमरनाथ सोनकर, सिपाही शैलेश गिरी, दीपक जायसवाल, कृष्ण कुमार को एसपी ने बार्डर के रास्ते तस्करी कराने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया था। इसके पूर्व भी चौकी पर तैनात पुलिस वालों पर वसूली के आरोप में पांच दिन पहले कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद इस रास्ते से पशुओं और शराब की तस्करी धड़ल्ले से होती है। पुलिस की मिलीभगत से ये खेल काफी दिनों से चल रहा है। एसपी की सख्ती के बाद कुछ दिनों से चौकी पुलिस सक्रिय हुई है। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे मेंहरौना चौकी के पास एक ट्रक पहुंचा। सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया, तो बैरियर तोड़ ट्रक बिहार के सिवान में दाखिल हो गया। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। करीब 30 किलोमीटर पीछा करने के बाद ट्रक को पुलिस ने सिवान के पास से पकड़ लिया। हालांकि ट्रक में सवार एक तस्कर फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ टीजे सिंह ने बताया कि पकड़े तस्करी में शामिल दूसरे लोगों का पता लगाया जा रहा है।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *