लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से एक बार फिर दहेज प्रथा से जुड़ा मामला सामने आया है। जहां दहेजलोभियों ने शादी में पांच लाख व जेवरात की मांग की लेकिन मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया। बता दें कि एक गांव के किसान ने अपनी बेटी का रिश्ता उन्नाव के एक गांव में तय किया था। जिसके बाद गोदभराई व तिलक चढाया, शादी में बेटी के पिता ने अपने समार्थ अनुसार एक बाइक, डेढ लाख रूपये नगद दिए। लेकिन इसके बाद भी दहेजलोभियों का लालच काम नहीं हुआ और शादी के दो माह बचे तो ससुरालीजनो ने एकाएक शादी में पांच लाख रूपये नकद व सोने के जेवरातो की मांग की। इस पर लड़की के पिता ने असमर्थता जतायी, तो दहेजलोभियों ने रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित किसान ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने होने वाले पति, सास, सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: निगोहां: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में 50 वर्षीय महिला को किया कुल्हाड़ी से लहूलुहान
दरअसल, मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जैतीखेड़ा का है। जहां गांव के किसान गंगाबाल सिहं ने नवम्बर2020 में अपनी बेटी नीतू का विवाह उन्नाव के शुक्लागंज के श्रीनगर मोहल्ला निवासी अनूप सिहं से तय किया था। जिसके बाद 22नवम्बर को गोदभराई हुई और 11दिसम्बर को अनूप का तिलक चढाया था। अपने सामर्थ अनुसार गंगाबाल ने एक बाइक व डेढ लाख रूपये नगद सहित काफी सामान दिया था और 25अप्रैल को विवाह की तारीख तय हुई थी, सभी शादी की तैयारियों में जुटे थे, कि अचानक 20फरवरी को बेटी नीतू के होने वाले पति अनूप सिहं, उसकी मां गुड्डी सिहं, भाई अभिषेक, सचिन, धीरेन्द्र व उसकी पत्नी रोली फोन कर शादी में पांच लाख रूपये सहित जेवरात की मांग की। लेकिन गंगाबाल ने अपने सामर्थ अनुसार दहेज तिलक में देने की बात कही तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये रिश्ता तोड़ दिया। जिसके बाद पीड़ित गंगाबाल सिहं ने पुलिस से शिकायत कर बेटी के होने वाले पति सहित ससुरालीजनो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की, पुलिस ने दहेजलोभियों में होने वाले पति, सास, सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।https://gknewslive.com