लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पुलिस की लापरवाही के चलते एक किशोरी की जान चली गई। बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ। कई बार कोतवाली के चक्कर लगाने के बाद मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान आरोपी आपत्तिजनक वीडियो के माध्यम से किशोरी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा। जिससे परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: Weather: बदलने लगा यूपी का मौसम, 42 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 दिन पूर्व एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ था। परिजनों का आरोप है कि कई बार कोतवाली के चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी द्वारा लगातार ब्लैकमेल किये जाने और शारीरिक शोषण से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली। बृहस्पतिवार सुबह किशोरी का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची मगर परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ व हैदरगढ़ कोतवाल लालचंद सरोज ने भी परिजनों को समझाने की कोशिश की। मगर परिजनों का कहना है की, अगर कोई ठोस कार्रवाई की गई होती तो आज उनकी बेटी जिन्दा होती। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।