Weather : यूपी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। जिसके बाद मौसम विभाग को 42 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी करना पड़ा। लखनऊ के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह से रूक-रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 72 घंटे तक तूफान का असर इसी तरह देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बंद घरों और दुकानों की रेकी कर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, तीन फरार
मौसम विभाग की माने तो, इस बार मानसून यूपी में 3 दिन पहले एंट्री कर सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि पहले मानसून 29 जून तक आने की उम्मीद थी, लेकिन अब 26 जून तक यूपी में एंट्री कर सकता है। बिपरजॉय के असर से कानपुर, लखनऊ, मैनपुरी में गुरुवार सुबह तक बारिश होती रही। वहीं प्रदेश में पूर्वी यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में अभी भी मौसम गर्म बना हुआ है। यहां का अधिकतम तापमान 40°C के करीब पहुँच गया है। कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, झांसी, औरैया, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, जालौन, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।