Sensex: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार फिर लाल निशान पर बंद हुए। बाजार में जारी मुनाफावसूली के चलते ये गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 259 अंक गिरकर 62,979 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और केवल 7 शेयरों में तेजी है। जबकि निफ्टी 105.75 (0.56%) अंक फिसलकर 18,665.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। आज अडाणी ग्रुप के भी सभी 10 शेयरों में गिरावट रही।
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज: निर्वाचन विभाग के ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, बैंकिंग एनर्जी, ऑटो, मेटल्स, एफएमसीजी, इंफ्रा, मीडिया और रियल एस्टेट के स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स भी गिरकर बंद हुए। केवल फार्मा स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। मिड कैप स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 2.85 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।