UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है। वहीँ मौसम विभाग ने अगले अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले शुक्रवार को आगरा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, इटावा, गोरखपुर, कानपुर, कन्नौज, खीरी, कुशीनगर समेत आसपास के इलाकों में हलकी से तेज बारिश देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : अगर आप भी पीते हैं अधिक पानी तो हो जाएं सावधान, जानिए इसके दुष्प्रभाव
इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट: –
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कौशांबी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, चंदौली कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रयागराज हैं। राजधानी लखनऊ में भी सुबह से ही बादलों का आवागमन जारी है। फिलहाल, लखनऊ के आसमान में बादल छाए हुए हैं और किसी भी समय बारिश होने की संभावना है।