Weather : पूर्वांचल व तराई के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को मानसूनी बारिश हुई। मानसून ने लखनऊ में दस्तक दे दी है। देर रात यहां तेज बारिश हुई, जिसके बाद से राजधानी का तापमान पहले के मुताबिक थोड़ा नीचे आ गया है। कल सबसे अधिक 44.5 मिमी वर्षा अयोध्या में रिकॉर्ड की गयी।
यह भी पढ़ें : आज ‘काला दिवस’ मनाएगी भाजपा, युवाओं को दिखाई जाएगी आपातकाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री
मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री के करीब आ गया है‚ मौसम केन्द्र लखनऊ के विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ में मानसून प्रवेश कर चुका है। दिन भर कभी धूप और कभी बादलों की आवाजाही लगी रही। शाम होते-होते घने बादल छा गये और ठंड़ी हवाएं चलने लगीं। देर रात झमाझम बारिश शुरू हो गयी। मौसम विभाग ने अभी अगले कुछ दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश उसके बाद 29 जून तक धीमी से तेज बारिश हो सकती है।