लखनऊ : आज BJP ने पूरे उत्तर प्रदेश में ‘काला दिवस’ मानाने का एलान किया है। 25 जून 1975 में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा आज ही के दिन आपातकाल लगाया गया था। साथ ही बीजेपी इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को भी युवाओं को दिखाने का काम करेगी। इस अभियान के तहत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। वही इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को युवाओं को भी दिखाने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें : विश्वास के साथ साधना करना शुरू करो, बरकत अपने आप होने लगेगी: बाबा उमाकांत जी

कांग्रेस कई बार इस बात को लेकर दावे करती हैं कि वर्तमान समय की स्थिति अघोषित आपातकाल की तरह ही है। वही अब बीजेपी अपने महा जनसंपर्क अभियान के दौरान आज देश भर में कांग्रेस शासनकाल में लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाकर, लगातार कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों का मुँह तोड़ जवाद देने जा रही है। बीजेपी युवाओं और जिनका जन्म 1975 के बाद हुआ है, जिन्होंने इमरजेंसी के दौरान देश के हालात नहीं देखे थे उन सभी लोगों को यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने का काम करेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *