Sensex : भारतीय शेयर बाजार सोमवार को काफी उतार-चढ़ाव के बाद बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 9 अंक गिरकर 62,970 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में 25 अंक की तेजी रही और यह 18,691 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ‘पसूरी’ गाना रिलीज, फैंस ने किया ट्रोल
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मी़डिया, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है जबकि ऑयल एंड गैस, इंफ्रा, एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है।
आज के ट्रेड में मिड कैप सेक्टर के स्टॉक्स में निवेशकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदारी देखनमे को मिली है। मिड कैप इंडेक्स 320 या 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 35,120 अंकों पर बंद हुआ है। स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर तेजी के साथ तो 14 नीचे गिरकर बंद हुए। पिछले हफ्ते लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ है।