लखनऊ: यूपी के कई जिलों में में बुधवार देर रात से हल्की से माध्यम बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को भी प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 40 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी सम्भावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है। इसके चलते हापुड़, मेरठ, हरदोई, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर, कानपुर समेत 40 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश से धान की फसल तैयार करने में किसानों को काफी सहायता मिलेगी। साथ ही ग्राउंड वाटर लेवल को भी बढ़ाने में बारिश का एहम रोल माना जा रहा है।