UP : मध्यप्रदेश में एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद से ही सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। सभी विपक्षी पार्टियों ने एक-एक कर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया। इस बीच अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का भी एक बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें : जब विश्वास के साथ किया जाता है, तो सब कुछ दिखाई पड़ता है: बाबा उमाकांत जी
सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, “मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है. मप्र में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है. बीजेपी को अहंकार ले डूबेगा.” आपको बतादें, मंगलवार को पेशाब करने की घटना का वीडियो सामने आया था। इसके बाद विपक्षी दलों ने राज्य की बीजेपी सरकार से प्रवेश शुक्ला की संपत्तियों को ध्वस्त करने के और उसपर NSA लगाने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार द्वारा कुछ ही घंटों में आरोपी नेता के घर का एक हिस्सा ढहा दिया गया।