यूपी : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी युवक को अपने आवास पर बुलाकर उसके पैर धुले और घटना पर दुख व्यक्त किया है। जिसे बसपा सुप्रीमों मायावती ने नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : “मेड इन हेवन सीजन 2” का पोस्टर रिलीज, देखिए इस बार किसे मिलेगी चुनौती

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी जिले के पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाउस में कैमरा के सामने उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा नुमाइशी कार्य उचित है। आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव निकट है इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है किंतु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अति पिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वो लोग जरूर मांगेंगे।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *