Share Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 65,832 और 19,512 का स्तर छुआ है। इसके बाद सेंसेक्स 339 अंकों की बढ़त के साथ 65,785 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 98 अंकों की तेजी रही, यह 19,497 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है।
आज के ट्रेड में एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखी गई खासतौर से रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत दूसरी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी गई। जिसके चलते निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 540 अँकों के उछाल के साथ 25,575 अंकों पर बंद हुआ है। बाजार को भगाने में इस सेक्टर का योगदान रहा है। इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे कमजोर होकर 82.50 रुपए पर बंद हुआ।