लखनऊ। जनपद में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस उपायुक्त ने रविवार को क्राइम मीटिंग में दक्षिणी जोन कार्यालय में थानेदारों की जमकर क्लास ली। बैठक में मौजूद थानेदारों से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व घटनाओं के खुलासे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त बढ़ा कर अपराध पर काबू किया जाए। वहीं आगामी पंचायत चुनाव में सर्तकता को लेकर भी थानेदारो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में पुलिस उपायुक्त समेत अपर पुलिस उपायुक्त पुणेन्दु सिहं व दक्षिणी जोन के सहायक पुलिस आयुक्तो सहित सभी थानेदार मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपाइयों ने कसी कमर
बता दें दक्षिणी जोन कार्यालय में दोपहर दो बजे शुरू हुई क्राइम मीटिंग लगभग तीन घंटे तक चली। इस दौरान डीसीपी ने थानावार अपराध की समीक्षा की। प्रत्येक थानेदार से उनके थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि विवेचना करने में कोई हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए तथा समय रहते अदालत में चार्जशीट दाखिल करें। जो घटनाएं लंबित हैं उनका शीघ्र खुलासा किया जाए। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर देते कहा कि अभियान चलाकर पुलिस वांछित व जिला बदर बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछ भेजे। जनता को बेहतर पुलिसिंग देने के लिए अपराध नियंत्रण बेहद जरुरी है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाए। वहीं होने वाले पंचायत चुनाव में गांवो मे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देने के साथ अपराधियों को चिन्हित कर उनके व परिवार के शस्त्र लाइंसेस के निरस्तीकरण के लिये रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिये। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्राइम मीटिगं में अपर पुलिस उपायुक्त पुणेन्दु सिहं,एसीपी काकोरी अर्चना सिह,एसीपी गोसाईगंज हरीश सिहं भदौरिया,एसीपी मोहनलालगंज दिलीप कुमार सिहं,सहित सभी थानो के प्रभारी निरीक्षण मौजूद रहे।https://gknewslive.com