लखनऊ। भसंडा के कुशलीखेड़ा में आयोजित जय बजरंगबली बाबा चतुर्थ क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को समापन के मौके पर खेले गये फाइनल मैच में मोहनलालगंज टीम को 82रनो से हराकर एकतानगर की महाकाल टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। बीते सोलह दिनो से आयोजित क्रिकेट टुनामेंट में दो दर्जन से अधिक टीमो ने प्रतिभाग किया।रविवार को क्रिक्रेट टूनामेंट में खेले गये फाइनल मैच में मोहनलालगंज व एकता नगर की महाकाल टीमो के बीच क्रिकेट मैच हुआ,जिसमें महाकाल टीम ने मोहनलालगंज टीम को 82रनो से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें; किसानों के लिए ‘मौत का फरमान’ हैं तीनों कृषि कानून: अरविंद केजरीवाल
मैन ऑफ द मैच महाकाल टीम के कप्तान अरविंद को दिया गया जिन्होंने 67 रन बनाए और 1 विकेट भी प्राप्त किया। इसके अलावा टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी सचिन यादव बने।टूनामेंट के समापन के मुख्य अतिथि सरोजनीनगर के जिला पंचायत सदस्य सुशील यादव व सामजिक विचार फाउडेंशन के अध्यक्ष मनोज यादव ने विजेता व उपविजेता टीमो को ट्राफी,शिल्ड भेटकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधान लवकुश यादव, पूर्व प्रधान रामकुमार यादव, लक्ष्मण प्रसाद,आनंद श्रीवास्तव, संजय यादव, सीपी यादव, मनीष यादव, सुभाष श्रीवास्तव,मनोज यादव मौजूद रहे।