लखनऊ: पुलिस चेकिंग से बचने के लिए बाइक से भागे युवक की बुजुर्ग मां हाईवे पर गिरकर जख्मी हो गईं। हड़बड़ी में युवक ने मां का भी ध्यान नही दिया और बाइक लेकर भाग निकला। हालांकि जख्मी बुजुर्ग को पुलिस टीम ने सीएचसी ले जाकर इलाज कराया। फिर पुलिस ने ही बुजुर्ग को उनके घर पहुंचाया। मोहनलालगंज में रायबरेली हाईवे पर कनकहा पुलिस चौकी के निकट रविवार को इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य और एसीपी नितिन सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

निगोहां की ओर से अपनी बुजुर्ग मां को लेकर आ रहा बाइक सवार युवक पुलिस की सघन चेकिंग देखकर घबरा गया और बाइक भगा ली। पुलिसकर्मियों ने उसे रोंकने की कोशिश की जिससे हड़बड़ी में बाइक सवार ने रफ्तार और तेज कर दी। बाइक की रफ्तार तेज होने से तकरीबन 100 मीटर आगे जाकर बुजुर्ग हाईवे पर बाइक से नीचे गिरकर जख्मी हो गईं। हालांकि युवक इस पर भी नही रुका और फर्राटा भरते हुए बाइक लेकर वहां से भाग निकला। दलबल के साथ एसीपी नितिन सिंह और इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य दौड़कर जख्मी बुजुर्ग के पास पहुंचे और ई रिक्शा रुकवाकर महिला सिपाहियों के साथ बुजुर्ग को सीएचसी भेजकर इलाज कराया। बुजुर्ग ने अपनी पहचान जलालपुर फाटक राजाजीपुरम निवासिनी गुलशन पत्नी सुन्दर बताई। हालत में सुधार होने पर अधिकारियों ने पुलिस टीम भेजकर बुजुर्ग को उनके घर पहुंचवाया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *