Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं को खुश कर देने वाली खबर आई है। UPSSSC ने प्रवर्तन कांस्टेबल के लिए 477 पदों पर वैकेंसी निकाली है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। सिलेक्शन होने पर 38 हजार से 43 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : शिव गांजा भांग के नहीं बल्कि भक्ति और प्रेम के नशे में रहते हैं: बाबा उमाकांत जी
सिर्फ इतना ही नहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लेकर IBPS और मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में भी कई पदों पर सरकारी भर्तियां निकली हैं। जो भी युवा कॉमर्स बैकग्राउंड से आते हैं उनके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 1000 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 रुपए से लेकर 68,810 रुपए तक सैलरी दी मिलेगी। इसके साथ जो भी युवा देश सेवा करने के लिए पुलिस में जाना चाहते हैं। उनके लिए मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में 7411 पदों पर भर्ती निकली है। फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख है। IBPS ने क्लर्क के 4045 पदों पर भर्ती का निकाली है।