लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हरदोई के पास जीएसटी विभाग ने करीब 154 पैकेट पान मसाला पकड़ा गया है। इस पूरे माल का ट्रक ड्राइवर और मालिक के पास में कोई ई वे बिल भी उपलब्ध नहीं था। जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर अरुण शंकर राय ने बताया कि पिछले कई महीनों से इस तरह की सूचनाएं आ रही थी कि बड़े पैमाने पर अवैध गाड़ियां चल रही हैं।
यह भी पढ़ें : Health Tips: महिलाओं में कॉमन है इस तरह का कैंसर, वक्त रहते लक्षणों पर दें ध्यान
जिसके बाद रविवार को सहायक आयुक्त सचल दल रविकांत की टीम ने हरदोई के पास गोपनीय अभियान चलाया। जिसमे एक ट्रक पकड़ा गया। इसमें 150 बड़े पैकेट पान मसाला बंद कंटेनर में लोड करके लखनऊ लाया जा रहा था। जांच के दौरान ड्राइवर और मालिक के पास में कोई ई वे बिल भी उपलब्ध नहीं था। इसके बाद अर्थ दंड स्वरूप 55 लाख 40 रुपए की वसूली की गई।