लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपाराज में किसी की भी जिंदगी सुरक्षित नहीं है। अपराधी खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे है। हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं घट रही है। मुख्यमंत्री जी के अनुसार तो अपराधी या तो जेल में या राज्य के बाहर भाग गए है। फिर आखिर आपराधिक घटनाएं कौन और कैसे कर रहा है? जनता को धोखा कौन दे रहा है?

भाजपा राज में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की कहानी यह है कि राजधानी लखनऊ के इन्दिरानगर में विद्युत उपकेन्द्र में दिनदहाड़े तमंचा लगाकर लूट हो गई। लुटेरे फरार है। झांसी जनपद में सब्जी विक्रेता को लाठी डंडो से पीटकर टमाटर की लूट हो गई। सोने-चांदी या रुपयों की लूट की जगह दबंग अब टमाटर भी लूटने लगे हैं। मेरठ के सरधना की पुलिस चौकी से ही पुलिसकर्मी की बाइक चोर चुरा ले गए।

यह भी पढ़ें : GST टीम ने ट्रक से पान मसाला के पैकेट किये जब्त, लगाया 55 लाख रुपए का जुर्माना

सपा प्रमुख ने कहा, भाजपाराज में तो अब भाजपाई भी मारे जाने लगे हैं। पांच साल में 21 सौ से ज्यादा गोवंश को कटान से बचाने वाला और 70 से ज्यादा गोकशों की गिरफ्तारी कराने वाला मेरठवासी गोरक्षक पुलिस सुरक्षा मांगता रहा शूटरों ने गोलियों से उसे छलनी कर दिया। दबंगों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि कानपुर में किदवईनगर में कॉलेज से घसीटकर लड़की की मांग भर दी गई। कुशीनगर से युवती को अगवाकर नेपाल में गैंगरेप के बाद बेच दिया गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा शासित मध्य प्रदेश के सीधी जिले की शर्मनाक घटना की तरह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दलित युवक को चप्पल चाटने पर मजबूर किया गया। भाजपाई राज में दलित उत्पीड़न की यह कलंकित करने वाली घटना है। बहन-बेटियां संरक्षित अपराधियों की शिकार हो रही है। कन्नौज में परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण कर रेप के बाद हत्या की गई। प्रतापगढ़ में पट्टी कोतवाली के एक गांव में रात को बाहर सो रहे एक वृद्ध को कुछ लोग उठा ले गए और उसे तालाब में डुबो कर मार डाला।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *