लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ शादी के साटी साल बीत जाने के बाद भी पत्नी को बच्चा नहीं हुआ तो पति ने अपने ही दो सगे भाईयों से जबरन कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनवाया। महिला ने बीते शनिवार को जब इसका विरोध किया तो पति ने भाइयो के साथ मिलकर महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी और तीन बार तलाक बोलकर घर से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन के 1090 पर फोन कर शिकायत दर्ज करायी और साथ ही अपने मायके में घटना की सूचना दी। मायके पक्ष के आने के बाद पीड़िता ने मोहनलालगंज कोतवाली में पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने पीड़िता को जांच की बात कहते हुए अपना पलड़ा झाड़ कर चलता कर दिया। लेकिन जब रविवार को पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को लगी और थाना पुलिस को फटकार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जेठो सहित पति के विरूद्व दुराचार,उत्पीड़न सहित संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में पुलिस की छापेमारी, 18 क्विंटल लहन व 110 लीटर अवैध शराब बरामद
पीड़ित महिला ने अपने बयान में बताया कि नौ साल पहले मो०दिलदार से उसका विवाह हुआ था। जिसके दो साल बाद उसे एक बेटा भी हुआ, लेकिन उसके बाद सात सालो से उसे कोई संतान नही हुई। जिस पर पति मो०दिलदार सहित ससुरालीजन आये दिन संतान न होने का ताना कसते थे। एक दिन पति ने उसे संतान पैदा करने के लिये जेठ दोस्त मोहम्मद व ताज मोहम्मद के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके बाद दोनो जेठो ने कई बार उसके कमरे में आकर शारीरिक सम्बंध बनाये,जब उसने विरोध किया तो पति सहित जेठो ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। आरोप है कि बीते शनिवार को जब उसने जेठो के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने से मना किया तो पति मो० दिलदार ने बुरी तरह पिटाई कर तीन बार तलाक बोलकर घर से भगा दिया। जिसके बाद उसने महिला हेल्पलाइन के 1090 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करायी, मायके पक्ष के मां व बहनो के साथ मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर चलता कर दिया। रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार को पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये,जिसके बाद डीसीपी दक्षिणी के निर्देश के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पति सहित दो जेठो के विरूद्व दुराचार,उत्पीड़न,मारपीट सहित अन्य संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तीनो को गांव से गिरफ्तार किया।https://gknewslive.com