लखनऊ: प्राथमिक स्तर के स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरों पर हंशी खुशी दिखाई दी. आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी पर आज प्राथमिक शिक्षा स्तर के सभी स्कूलों को खोल दिया गया है. शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए स्कूलों को सेनेटाइज किया गया तथा स्कूलों को सुसज्जित ढंग से सजाया गया देखने से ऐसा महसूस हो रहा था कि आज कोई विद्यालय में त्योहार मनाया जा रहा है. पुरवा विकाश खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सिजनी दुतीय के प्रधान शिक्षक आलोक अवस्थी ने अपने बच्चों को लगभग एक वर्ष बाद विद्यालय में पाकर भावुक हो गए उन्होंने बच्चों के साथ मां सरस्वती की पूजा करके अपना आध्यपन कार्य प्रारंभ किया।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: पत्नी को बच्चा न होने पर दो सगे भाइयों से कराया जबरन यौन शोषण
वही प्राइवेट स्कूलों में भी ऐसी ही साज सज्जा दिखाई दी पुरवा तहसील के एस पी एस एकेडमी मिरकापुर में पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया गया बच्चों को माक्स लगवाने के बाद विद्यालय में प्रवेश दिया गया और प्रत्येक बच्चों के हाथ सेनेटाइज करके क्लास में बैठाया गया. Sps स्कूल की प्रबंधक डॉक्टर अर्चना बाजपेई ने बताया कि हमारे स्कूल में कोरोना से बचने के सभी नियमो का कड़ाई से पालन किया जा रहा है ताकि बीमारी से बचा जा सके ।विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका निगम ने बताया कि छोटे बच्चों के स्कूल में आने से आज ऐसा मशसूस हो रहा है कि जैसे चमन में फूल खिल गए हो.