Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बढ़ते जल स्तर से नदियां उफान पर हैं। राज्य के 10 जिलों के 396 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के आस पास के इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्य से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने बागपत, हरदोई, नोएडा, बुलंदशहर, बदायूं, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर, जालौन, झांसी, ललीतपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रवि दास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राजधानी लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।