Technology: Realme Pad 2 टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया टैबलेट पहले लॉन्च हुए Realme Pad का अपग्रेडेड वर्जन है। Realme Pad 2 के साथ डॉल्बी एटमॉस दिया गया है। इसके अलावा इसमें 11.5 इंच की 2K डिस्प्ले, 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, सचिन के घर हंगामा…पाकिस्तान भेजने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, Realme Pad 2 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। Realme Pad 2 की प्री-बुकिंग 26-31 जुलाई तक चलेगी। Realme Pad 2 की बिक्री 1 अगस्त से फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट से होगी।
Realme Pad 2 में 11.5 इंच की 2K डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ब्लू लाइट प्रोटेक्शन है और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसमें मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 है। Realme Pad 2 में 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है, और 8360mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग हैं। Connectivity के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, USB Type-C