Stock Market: शेयर बाजार आज एक बार फिर बढ़त के साथ रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 302 अंक उछलकर 67097 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पहली बार 19,800 के पार पहुुंचा और 83.90 (0.42%) अंकों की बढ़त के साथ 19,833.15 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में IT को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ।
आज चढ़ने वाले शेयर्स में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एसबीआई टॉप गेनर्स बनकर उभरे हैं। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बढ़त रही जबकि 19 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है। बाजार के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, भारती एयरटेल, मारुति, एचयूएल, नेस्ले इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर्स बनकर बंद हो पाए हैं।