लखनऊ जीके न्यूज : कैंट इलाके के निलमथा में स्थित दस बटालियन एनसीसी के एमसी सेंटर में दस कॉलेज की छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 600 छात्राओं को पुलिस उपायुक्त यातायात आशीष श्रीवास्तव ने ट्रैफिक के बारे जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : बावल में बन रहे बाबा जयगुरुदेव मंदिर से बहुत से जीवों के दु:ख कष्ट होंगे दूर

हीरोमोटोकॉर्प के सीनियर प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जानकारी देने के साथ ही गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर के बारे में जागरूक किया ।

टीएसआई रविंद्र नाथ तिवारी ने आई टी यम यस, ब्रेथ अनलिज़र,स्पीड राडार कैमरा, बॉडी वार्म कैमरा के महत्व के बारे मे बताया। इस अवसर पर कर्नल दीपक कुमार,मेजर मंजीत कौर सोढ़ी, सब मेजर ताजबर सिंह उपस्थित रहे ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *