लखनऊ (जीके न्यूज): नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) के परिसर में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उ.प्र सुधीर कुमार शर्मा ने प्राणि उद्यान का निरीक्षण कर फलदार पौधों का रोपण किया ।
यह भी पढ़ें : महंगाई का झटका: UP में महंगी होगी बिजली , कंपनियां 15 अगस्त तक फाइल करेंगी प्रस्ताव
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्राणि उद्यान से उनका जुड़ाव वर्ष 1970 से है। उस समय इतने दर्शक नहीं आते थे, परन्तु आज प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आते हैं। उन्होंने अपने स्मरणों को साझा करते हुए कहा कि प्राणि उद्यान में जितनी हरियाली वर्ष 1970 में थी, उतनी ही हरियाली आज भी मौजूद है और इसके लिए प्राणि उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने आवाह्न किया कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे कार्बन उत्सर्जन कम हो और आक्सीजन का उत्सर्जन अधिक हो, जोकि हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। इस मौके पर प्राणि उद्यान की निदेशिका अदिति शर्मा ने प्राणि उद्यान के सभी कर्मचारियों को रेनकोट का वितरण किया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान के उप निदेशक, डा० उत्कर्ष शुक्ला, शिक्षा अधिकारी प्राणि उद्यान नीना कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहें ।