लखनऊ : राजधानी लखनऊ के लोक भवन में गुरुवार यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी लोक सेवा आयोग एवं यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अलग-अलग विभागों में चयनित 700 कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र बांटे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अब योग्यता के अनुसार नियुक्तियां हो रहीं हैं। किसी सिफारिश की जरूरत नहीं है। यूपी अब बीमारू राज्य नहीं है। यहां अब विकास की बात हो रही है। कहा, नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 6 सालों के अंदर यूपी के 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। उन्होंने कहा, पूरे यूपी को अपना गांव और घर समझकर काम करिए। हर जनपद, हर गांव महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनोरंजन: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होगा ‘गदर 2’ का ट्रेलर

700 अभियार्थियो को मिला नियुक्ति पत्र:-

उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग के 39 डिप्टी कलेक्टर को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही गृह विभाग मे 93 पुलिस उपाधीक्षक को, खाद एवं रसद विभाग में सात जिला खाद्य विपणन अधिकारी, वित्त विभाग के 12 कोषाधिकारी, नगर विकास विभाग के 10 अधिशासी अधिकारी, राज्यसभा के 44 नायब तहसीलदार, आयुष विभाग के 422 चिकित्सा अधिकारी, खनिज विभाग के 53 प्राविधिक सहायक, राज्य संपत्ति विभाग के 5 व्यवस्था अधिकारी और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 15 प्रबंधकों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *