Sensex : भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त जारी रही। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 67,619 और निफ्टी ने 19,991 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 474 अंक बढ़कर 67,571 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 146 अंकों की तेजी रही। ये 19,979 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : 700 कैंडिडेट को बांटे गए नियुक्ति पत्र, CM योगी बोले- UP अब बीमारू राज्य नहीं है
आज के ट्रेड में बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल्स, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज के ट्रेड में आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक में गिरावट देखी गई। बाजार का स्टार परफॉर्मर एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज आईटीसी का स्टॉक रहा जिसमें आज के ट्रेडिंग में 2.78 फीसदी का उछाल देखा गया।