अंबेडकरनगर: प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद अंबेडकरनगर जनपद में डग्गामार वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते डग्गामार वाहन सवारियों को असीमित संख्या में बैठाकर सड़कों पर धड़ल्ले से फर्राटा भरते नजर आते हैं। इन डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने से संचालको के हौसले बुलंद हैं। दबी जुबान में लोगों ने बताया कि बिना परमिट के सांठ-गांठ से इन टूरिस्ट बसों की जनपद के विभिन्न जगहों से दिल्ली , लखनऊ और इलाहाबाद के लिए डग्गामारी की जाती हैं। बसों की किसी दूसरे रुट का परमिट होने के कारण प्रशासन से सांठ-गांठ से चोरी छिपे संचालन किया जाता।
यह भी पढ़ें : गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज, बेटे के साथ बॉर्डर पर दौड़ते दिखे तारा सिंह
इन डग्गामार बसों के कथित एजेंटो द्वारा जगह-जगह काउन्टर लगाकर सवारियों से मनमानी किराया भी वसूला जाता हैं। एआरटीओ और लोकल पुलिस से संरक्षण पाकर बस माफिया फल फूल रहे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई करने के बजाए अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा संरक्षण प्राप्त होने के कारण उनका कोई कुछ नहीं कर पाता। डग्गामार बसों और वाहनों पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण परिवहन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे।