लखनऊ, जीके न्यूज : 2023 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसके लिये महा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में पीजीआई के कल्ली पश्चिम में स्थित न्यू पुलिस लाइन व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कार्यालय परिसर में शनिवार को डीसीपी विनीत जायसवाल ने एडीसीपी शंशाक सिहं व एसीपी गोसाईगंज अमित कुमावत व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया।डीसीपी ने सर्वप्रथम बरगद व एडीसीपी ने पीपल का पौधा लगाया।इस अभियान में पुलिसकर्मियों ने बरगद,पीपल,पाकड़,नीम के पौधे लगाए।

यह भी पढ़ें : RTO और ट्रैफिक पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहे डग्गामार वाहन

डीसीपी विनीत जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक इंसान को एक-एक पौधा अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बढ़ रहे प्रदूषण के कारण जीवन में आक्सीजन की आवश्यकता बढ़ रही है। पौधे हमारे लिए आक्सीजन पैदाकर वातावरण को शुद्ध बनाते है। इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करे।एडीसीपी शंशाक सिहं ने कहा कि इंसान द्वारा लगाया गया पौधा जैसे-जैसे बढ़ता है उसकी यादगार उस पौधे के साथ जुड़ जाती है। उन्होंने कहा कि अगर आज पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पौधारोपण ही सार्थक उपाय है, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर वातावरण को शुद्ध रखकर जीवन बचाने में अपना योगदान दें।गोसाईगंज,मोहनलालगंज, निगोहां,नगराम,सुशान्त गोल्फ सिटी,कृष्णानगर,सरोजनीनगर, बंथरा,बिजनौर थानो में भी प्रभारी निरीक्षको ने पुलिसकर्मियों संग वृक्षारोपण किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *