लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील की नाक के नीचे काफी दिनों से प्लाटिगं कम्पनी द्वारा पक्का रास्ता बनाये जाने का अवैध निर्माण चल रहा था। ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर उपजिलाधिकारी ने अवैध कार्य को रुकवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद सोमवार को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर बंजर जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया इसके साथ ही कब्जा कर बनाई गई सड़क को भी जेसीबी मशीन से हटवाया गया। अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी दोनो ही जमीनो की कीमत 50लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: शिकायतों के बाद हटे निगोहा थाना प्रभारी, निरीक्षक नंद किशोर को मिली कमान
दरअसल, मामला मोहनलालगंज तहसील के मऊ गांव का है जहाँ बजंर भूमि पर काफी दिनों से प्लाटिगं कम्पनी द्वार तालाब की सुरक्षित भूमि पर पक्का रास्ता बनाये जाने का काम चल रहा था। ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं ने अवैध कार्य को रुकवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद सोमवार को तहसीलदार निखिल शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बंजर जमीन दर्ज गाटा सख्या-759 कब्जा कर कराये गये अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी मशीन से धराशायी किया गया। साथ ही तालाब दर्ज गाटा सख्या-1582 पर कब्जा कर बनाई गई सड़क को भी जेसीबी मशीन से हटवाया गया। तहसीलदार निखिल शुक्ला ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी दोनो ही जमीनो की कीमत 50लाख रुपये है। वहीं तहसीलदार ने अवैध कब्जा धारको के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल को रिपोर्ट दर्ज कराकर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए।https://gknewslive.com