लखनऊ: मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ रणनीति बैठक की। जिसमे उन्होंने सरकार में शामिल होने की बात कही। बैठक के दौरान मायावती ने कहा की, पार्टी कई राज्यों में बैलेंस ऑफ पावर बनकर उभरी है। चुनाव के बाद बैलेंस ऑफ पावर बनने पर ही बसपा सरकार में शामिल होने पर विचार करेगी।

यह भी पढ़ें : BJP को बड़ा झटका! 37 लोकसभा सीटों पर अपने सिंबल से चुनाव लड़ेंगे संजय निषाद

आपको बतादें बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, मायावती ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना सहित चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ मंगलवार को दिल्ली में पार्टी कार्यालय में नये हालातों, राजनीतिक समीकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कर्मठ व ईमानदार उम्मीदवारों का ही चयन किया जाए। कई राज्यों में शक्ति का संतुलन बनने के बावजूद जातिवादी तत्वों द्वारा साम, दाम, दंड, भेद के हथकंडे अपनाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : BJP सरकार आने के बाद पूरे देश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है : जनता #manipur #narendramodi #news

बसपा विधायकों को तोड़ लिया जाता है। इससे जनता के साथ विश्वासघात कर घोर स्वार्थी लोग सत्ता पर काबिज हो जाते हैं। इसलिए आगे इन विधानसभा चुनाव में बैलेंस ऑफ पावर बनने पर लोगों की चाहत के हिसाब से सरकार में शामिल होने पर विचार किया जाएगा। मायावती ने कहा कि, इस समाज के लोगों पर अत्याचार की खबरें लगातार आती हैं। यह दुखद है। इसका समाधान तभी होगा जब सरकार में उनके हितैषी प्रतिनिधि होंगे। मायावती ने सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की भी मदद करने की अपील की।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *