लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा (ऑल टीचर्स इम्प्लाइज एसोसिएशन) का आंदोलन तेज होने जा रहा है। अपने आंदोलन को और बड़ा रूप देने के लिए अटेवा 30 जुलाई को लखनऊ में महिला अधिकार सम्मेलन आयोजित करेगा। जिससे कि महिलाएं भी पुरानी पेंशन के आंदोलन में हिस्सा ले सके।
यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं: षड्यंत्रकारी तोड़ लेते हैं हमारे विधायक, सरकार में शामिल होगी बसपा
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु से मिली जानकारी के मुताबिक, पुरानी पेंशन को लेकर पूरे देश के कर्मचारी आंदोलन करने जा रहे है। आंदोलन में बड़े स्तर पर महिलाओं की भागेगदारी सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ में 30 जुलाई को महिला अधिकारी सम्मेलन किया जा रहा है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन हर हाल में लेके रहेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के उपाध्यक्ष श्रवण सचान ने कहा कि आज पूरे देश मे अटेवा द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का ही परिणाम है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। एक अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियां तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन नीति कर्मचारियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।