लखनऊ (जीके न्यूज) : मंडलायुक्त डा० रोशन जैकब के निर्देश पर मगंलवार को मोहनलालगंज तहसील सभागार में विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार आनन्द तिवारी ने पुलिस व राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन पांच राशियों को आज होगी सुखद आनंद की प्राप्ति
एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य से सुल्सामऊ के ग्रामीणो ने लिखित शिकायत कर ग्राम में स्थित बंजर,नाला, राज्य सरकार दर्ज जमीनो पर से निजी प्लाटिगं का कब्जा हटाये जाने की मांग की। जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर भेजकर जांच के बाद सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने का निर्देश दिये। जिसके बाद मौके पर पहुंची राजस्व टीम को जांच के दौरान सरकारी जमीनो पर स्वराज हालीडे होम्स द विलेजियों प्लाटिगं कम्पनी का अवैध कब्जा मिला, जिसके बाद राजस्व टीम ने जेसीबी मशीन से सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाकर खाली कराया।
उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया विशेष भूमि निस्तारण दिवस में कुल 23शिकायतें प्राप्त हुयी,जिनमें से 13 शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिये राजस्व व पुलिस टीमो को मौके पर रवाना किया गया। इस मौके पर मोहनलालगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य, निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव, नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा मौजूद रहें।