Sensex: आज शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बावजूद बड़ी बिकवाली दिखी है। सेंसेक्स 440 अंक गिरकर 66,266 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 118 अंक की गिरावट रही, ये 19,659 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही। बाजार मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : रिलेशनशिप टिप्स: अपने प्यार को करना चाहते हैं इंप्रेस, तो इन बातों का रखें ध्यान
आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए।
जबकि फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई। निफ्टी फार्मा में 440 अंक का उछाल देखने को मिला है। निफ्टी फार्मा से सभी 10 शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुए।