लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गई है। पांच राज्यों में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान किया। जेपी नड्डा की नई टीम में वसुंधरा राजे, रमन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय सहित 38 नेताओं को जगह मिली है। जारी लिस्ट के मुताबिक़, बीएल एल संतोष राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बने रहेंगे। शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो भाइयों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत
बीजेपी ने जारी की केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट, बीएल संतोष बने राष्ट्रीय महामंत्री, कांग्रेस से आए एके एंटनी के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी @BJP4India @JPNadda @narendramodi #PoliticsLive @myogiadityanath @AmitShah #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/BfeFRpRyQo
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) July 29, 2023
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक वसुंधरा राजे, झारखंड से रघुवर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा से बैजयंत पांडा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नगालैंड से एम चौबा एओ और केरल से अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
नई टीम में 13 राष्ट्रीय सचिव, 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आठ राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं। वहीँ कांग्रेस से आए अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। अनिल कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे हैं।