Weather : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून का असर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी यूपी में लगातार जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने यूपी के 7 जिलों के लिए शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के 30 जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।
यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा की नई टीम का ऐलान, कांग्रेस से आए एके एंटनी के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मिली जानकारी के मुताबक, चंदौली, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र और वाराणसी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जबकि, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बरेली, बिजनौर, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशांबी, लखीमपुर, ललितपुर, महोबा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली और आस पास के इलाकों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को लखनऊ में तेज बारिश हुई। हालांकि, बारिश के बाद आज एक बार लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिनों के लिए इसी तरह का मौसम राजधानी में देखने को मिलेगा।