लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मालदा में ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ना तो लव जिहाद रोक पा रही है और गौ तस्करी पर लगाम लग रही है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार तुष्टिकरण के काम में लगी है और जो सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम नहीं करती है, उसे एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. मालदा की सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जनसैलाब बंगाल में परिवर्तन का साक्षी बनेगा.
बंगाल परिवर्तन का वाहक रहा है, आज बंगाल में परिवर्तन की बेला है…मालदा से लाइव जुड़िये… https://t.co/RdtZgttMCj
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 2, 2021
‘रामद्रोही का बंगाल में नहीं कोई काम’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में जय श्रीराम के नारे को प्रतिबंधित करने का काम किया जा रहा है, जबकि भारत की जनता राम के बगैर कोई काम नहीं करती है. जो लोग रामद्रोही हैं, उनका बंगाल में कोई काम नहीं है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से एक बुजुर्ग महिला को पीटने के मामले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी अगर अपराध करता है तो पुलिस का काम है, अपराधी को सजा देना. राज्य में जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो टीएमसी और लेफ्ट के गुंडे जान की भीख मांगेंगे. उस समय खातिर हम सबको अपने आपको तैयार करना होगा.