Weather : बीते दिनों से लगातार पड़ रही तेज गर्मी से हर कोई परेशान है। हालांकि, कई दिनों बाद अब एक बार फिर मानसून की यूपी में वापसी हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मानसून की सक्रियता बन रही है। जिसके चलते अगस्त के पहले सप्ताह तक प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में निचले क्षोभ मंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पुरवा हवाओं ने बारिश का एक माहौल तैयार किया है। जिस कारण से यूपी के पश्चिमी हिस्से में मानसून की सक्रियता में वृद्धि हुई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार यूपी में आने वाले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना में पश्चिम यूपी में बारिश की संभावना ज्यादा है। लेकिन रविवार को भी राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में कहीं बादल छाए रहे तो कहीं तेज धूप देखने को मिली है।