गोंडा : गोंडा जिले के गांधी नगर में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब मॉडल शाप के कैंटीन में गैस रिसाव से अचानक आग लग गई। पुलिस व अग्निशमन दस्ता के जवानों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मॉडल शाप के मैनेजर के अनुसार आगजनी में नगदी सहित लगभग साढ़े छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: सोशल साइट पर शादी का झांसा देकर युवती से हड़पे 2.12 लाख, केस दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित मॉडल शाप की कैंटीन में रविवार सुबह सिलेंडर में गैस रिसाव से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावय रूप ले लिया और पूरे मॉडल शाप में फैल गई जिससे मॉडल शॉप में बैठे ग्राहकों में भी भगदड़ मच गई। लोगों से आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी अमर सिंह व अग्निशमन दस्ते ने कुछ देर की कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजा गया। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नही मिली है।