लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र के शुकलवा गांव में मृतक विवाहिता रोली का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो नाराज मायके पक्ष व रिश्तेदारो ने आरोपी पति, सास, ससुर की गिरफ्तारी के बाद शव का अंतिम संस्कार किये जाने पर अड़ गयें और हगांमा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने नाराज मायके पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अन्तिम संस्कार पर अड़े रहे।
इंस्पेक्टर को मौके पर पीएसी बुलानी पड़ी, करीब दो घंटे तक नाराज परिजनो ने हंगामा काटा। अतिरिक्त इंस्पेक्टर बृजेन्द्र कुमार ने पीड़ित मायके पक्ष से वार्ता कर दो दिनो के अदंर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर शाम 4:00 बजे के करीब परिजन माने ओर मृतका के शव को वाहन से उतारकर अंतिम संस्कार के लिये ले गये। ज्ञात हो शनिवार को विवाहिता रोली की मौत के बाद पीड़ित पिता कालीदीन की तहरीर पर पति राजकुमार, ससुर रामसिंह, सास रामदुलारी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।